सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय की छात्रा भूमिका सारस्वत पुत्री ओमप्रकाश सारस्वत ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पॉवर लिफ्टिंग अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मैडल जीता है। प्राचार्य डॉ. विनोद सुथार ने बताया कि भूमिका ने विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर श्रीडूंगरगढ़ का मान बढ़ाया है। महाविद्यालय के डीपी मुकेश जांगिड़ ने बताया कि भूमिका ने चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीगंगानगर में आयोजित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में 47 किलो वेट कैटेगरी में डेडलिफ्ट व स्कॉट दोनों में 140 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया। भूमिका अब कर्नाटक में 6 दिसंबर से 11 दिसबंर तक आयोजित राष्ट्रीय विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में नेशनल स्तर पर खेलेंगी। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव श्याम महर्षि, उपसचिव रामचंद्र राठी व विजय महर्षि ने भूमिका को बधाई दी है। महाविद्यालय के डीपी जांगिड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का यह चौथा गोल्ड मेडल है।