रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) जारी क्षेत्र में फॉगिंग ना होने से मच्छरों का आतंक,लोग परेशान ( प्रयागराज )शाम होते ही मोहल्ले और घरों में मच्छरों का आतंक बढ़ जा रहा है। जिससे लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं। लेकिन विकास खण्ड जसरा के जारी, गडैया कला ,खुर्द ग्राम सभा मे फागिंग नहीं कराई जा रही है जिससे कि लोगों को मच्छरों के आतंक से राहत मिल सके। मच्छरों के बढ़ने के कारण इन दिनों मलेरिया फैलने की आशंका प्रबल हो गई है। जगह ,जगह मच्छरों का आतंक ऐसी स्थिति में मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए लोग अपने घरों में मच्छरों से बचाव के लिए लिक्विड क्वायल या मच्छर नाशक अगरबत्ती जला रहे हैं लेकिन कोई राहत नहीं। स्थानीय लोगों का कहना है दवा छिड़काव ना होने से ग्रामीण क्षेत्र के तमाम मुहल्लों के लोगों ने मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव की मांग करते हुए कहा कि अगर समय उपाय नहीं हुआ तो जारी क्षेत्र में संक्रामक बीमारी (डेंगू और चिकनगुनिया ) रोग फैलने की आशंका प्रबल हो गई है।