सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों के आपस में भिड़ जाने की खबर सामने आयी है। मामला चुरू जिला परिषद की साधारण सभा का है। जहां पर चुरू सांसद राहुल कस्वां और विधायक हरलाल सहारण आपस में भिड़ गए। काफी देर तक दोनो के बीच विवाद चला। जिसके बाद कलक्टर ने बीच बचाव किया और मामले को शांत करवाया। दरअसल बैठक के बीच में यह बात आई की किसानों के द्वारा सिंचाई करने के दौरान फव्वारों का पानी सड़कों पर आता है तो सड़क टूट जाती है।इस पर चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि गांव में ऐसा अनाउंस किया जाए की सड़कों पर पानी नहीं आए। इस तरह की सार्वजनिक सूचना दी जाए। उनको जाकर समझाइश की जाए की सड़क पर पानी नहीं आए, जिससे सड़क नहीं टूटे। अगर फिर भी किसान नहीं मानते हैं तो उनका चालान कर पैसे वसूल किए जाएं। इस पर सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि यहां डामर की रोड बनाते ही क्यों हो। जहां पानी आता है वहां ब्लॉक या इंटरलॉक की उपयोग कर सकते हैं। किसान बहुत कम एरिया में फव्वारों से सिंचाई करता है। किसी भी हालत में किसान का चालान नहीं करने दिया जाएगा। इस बात को लेकर दोनों जनप्रतिनिधि आपस में भिड़ गए।