Advertisement

ट्रिपिंग रहित बिजली आपूर्ति के लिये अभियंता करें सब स्टेशन एवं फीडर का नियमित निरीक्षण :- आरती डोगरा

ट्रिपिंग रहित बिजली आपूर्ति के लिये अभियंता करें सब स्टेशन एवं फीडर का नियमित निरीक्षण :- आरती डोगरा

डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने अभियंताओं को बिजली की छीजत में कमी लाने की कार्ययोजना तैयार करने के दिये निर्देश

कोटपूतली, 22 नवम्बर 2024
आशीष मित्तल


डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने अभियंताओं को बिजली की छीजत में कमी लाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि वितरण में हो रही हानि को कम करने के लिये जरूरी है कि अभियंता अपने क्षेत्र में सब स्टेशनों तथा 11 केवी फीडर का नियमित निरीक्षण करें। इससे उन्हें उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग रहित बिजली आपूर्ति करने, विद्युत तंत्र में सुधार के साथ ही छीजत को रोकने में भी मदद मिलेगी। डोगरा शुक्रवार को नीमराना के पॉवर ग्रिड कार्यालय में जयपुर डिस्कॉम के कोटपूतली वृत्त के अभियंताओं की बैठक में समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कोटपूतली सर्किल के पावटा तथा बहरोड़ सिटी एईएन कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा गारंटी पीरियड में खराब हुये ट्रांसफॉर्मरों को तत्काल स्टोर में जमा कराने के निर्देश दिये, ताकि उन्हें शीघ्र बदलने की कार्यवाही की जा सके। डिस्कॉम्स चेयरमैन ने कहा कि कि भार वृद्धि के प्रकरणों में आवेदकों को राहत देने के उद्देश्य से जयपुर डिस्कॉम ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं। विद्युत भार में वृद्धि से संबंधित आवेदनों में इन दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही अमल में लायें, जिससे की आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया जा सके। डोगरा ने घरेलू बिजली कनेक्शन तथा पीएम सूर्य घर योजना में कनेक्शन जल्द जारी करने के लिये मुख्यालय से दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने अभियंताओं को 100 यूनिट तक उपभोग वाले विद्युत उपभोक्ताओं की रीडिंग का सत्यापन करने के भी निर्देश दिये। बैठक में कोटपूतली वृत्त के अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता सहित अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!