रिपोर्टर मुकेश पाराशर
ससुराल जा रहा युवक बनास नदी के तेज बहाव में बाइक सहित बहा
पारोली चैनपुरा वह सवारी के निकट बनास नदी पर तेज बहाव के चलते शाम को 6:00 बजे पुलिया पर एक बाइक सवार युवक नदी के को पार करने लगा तभी अचानक तेज बहाव में युवक नदी में गिरकर वह गया पुलिया से 200 मीटर की दूरी पर एक बीच में चट्टान को पड़कर ऊपर बैठ गया तभी आसपास के गांव वालों को इकट्ठा हो गए और तभी गांव वालों ने थाना परली व काछोला पुलिस को सूचना दी तभी 7:00 बजे शाम को प्रशासन और पुलिस पहुंचा
तथा मामले को लेकर उच्च अधिकारी से बात करके मांडलगढ़ से रेस्क्यू टीम जुलाई और अंधेरा होने से गोलचा ग्रुप चैनपुरा माइंस द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था उच्च अधिकारी सी ओ ओ विघ्नेश्वर साइन वह मैनेजर निरंजन शर्मा पूरा घटनाक्रम की जानकारी कर्मचारियों द्वारा लेते रहे और कर्मचारियों को आदेश दिया कि हमारी तरफ से प्रशासन उच्च अधिकारी की पूरी मदद करें वह बचाव कार्य करवाने का भरोसा दिलाया दिया ऐसे ने कार्य व आसपास के सामाजिक कार्य में गोलचा ग्रुप उम्दा योगदान देने में अग्रणी रहते हैं