Advertisement

मध्य प्रदेश शासन डॉ मोहन यादव के दिशा निर्देश अनुसार सरकारी संस्थानों पर भी कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम किया गया

मध्य प्रदेश शासन डॉ मोहन यादव के दिशा निर्देश अनुसार सरकारी संस्थानों पर भी कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम किया गया

सत्यार्थ न्यूज़ धनौरा

विकास खंड से आभा डेहरिया कि रिपोर्ट हम आपको बता दें कि प्रतिवर्ष कृष्ण जन्माष्टमी को शासकीय अवकाश मध्य प्रदेश शासन के द्वारा दिया जाता था परंतु इस बार मध्य प्रदेश शासन के दिशा निर्देश अनुसार शासकीय कार्यालय स्कूलों में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य रूप से कार्यक्रम किया गया इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरिया में भी कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से बच्चों के द्वारा किया गया इसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी बड़े ही रूप से अपने कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत ही लगन एवं ईमानदारी का परिचय देते हुए भगवान श्री कृष्णा और सुदामा चरित्र के बारे में बहुत ही सरल एवं सुगम रूप से समझने का प्रयास किया इसी बीच सामने बैठे हुए विद्यार्थी और आधार कार्ड बनवाने आए क्षेत्रीय नागरिकों का मन मोह लिया क्योंकि अभी इसी संस्था में आधार कार्ड सुधारने का कार्य जारी है

जिससे जनता भी काफी कुछ रही इसलिए कार्यक्रम को और भी चार चांद लग गए इस कार्यक्रम में तालियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी इस कार्यक्रम के माध्यम से यह समझाने का प्रयास किया गया कि कृष्ण और सुदामा का मित्रवत व्यवहार किस प्रकार था जो बचपन से लगाकर उनके अनंत समय तक चलते रहा जीत के माध्यम से और झांकियां के माध्यम से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ इसमें विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण का कार्य पराग साहू राधा का काम भवानी साहू सुदामा का काम प्रदोष साहू के द्वारा एवं द्वारपाल शुभम उइके एवं रचित डेहरिया के द्वारा किया गया और सखियों गोपियों का काम कक्षा नौवीं की छात्रा रेखा बरमैया अमरीन खान दीक्षा अहिरवार एवं अंजना धुर्वे अन्य बच्चों के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम का रूपरेखा तैयार करने में साक्षी साहू सबसे महत्वपूर्ण योगदान संतलाल झरिया एवं रुपाली सोनी और प्रदीप ठाकुर एवं मनीराम भलावी सर का रहा और भी सहयोग साथी शिक्षकों के द्वारा मिला जिसमें सालi में उपस्थित प्राचार्य एस के नगोत्रा सर अक्षय डेहरिया सर जगदीश प्रसाद उइके निरंग सिंह भलावी सर राजेश इनवiती झामसिंह डेहरिया सर योगेंद्र सिंह मर्सकोले सर मोनिका बेस मोहित सोनी सर भूपेन्द्र सिंह सेन नरेंद्र झiरिया पुस्पेंद्र एवम् प्रदीप कुमार के द्वारा कार्यक्रम को सुसज्जित करने में योगदान रहा एवं अंत समय में प्राचार्य एस के नगोत्रा के द्वारा अपने उद्बोधन में श्री कृष्णा एवं सुदामा के चरित्र के बारे में विस्तार पूर्वक बच्चों को समझाया गया एवं बताया गया की मित्रता गरीबी या अमीरी देखकर के नहीं करना चाहिए मित्र तो वह है जो अपने मित्र के संकट काल में वह स्वयं की पहचान ले की मित्र किस व्यथा या दुख से गुजर रहा है मित्र अपने मित्र के संकट के समय में डटकर के सामना करने वाला होना चाहिए जिस प्रकार सुदामा के आते ही श्री कृष्णा के द्वारा प्रफुल्लित होते हुए कृष्ण अपने आप को नहीं रोक सके और सुदामा को अपना गले लगाया और उसे अपने आसन पर विराजमान किया इस प्रकार हमें भी अपने जीवन में अपने मित्र का हमेशा ही सम्मान करना चाहिए चाहे मित्र गरीब या आमिर ही क्यों ना हो इसी प्रकार अन्य शिक्षकों के द्वारा भी जीवन से संबंधित अनेक प्रेरणाय विद्यार्थियों को दिए गए विद्यार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में बहुत ही रुचि के साथ भाग लिया और इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा दसवीं की छात्रा सरगम डेहरिया के द्वारा किया गया इस प्रकार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरिया जो की धनोरा विकासखंड के अंतर्गत आता है जो मध्य प्रदेश के सिवनी जिला में है और कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को लड्डू एवं प्रसाद देकर विदाई की गई

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!