रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश
बदनावर में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की बड़ी प्रतिमा होगी स्थापित
बदनावर – यहां पुलिस थाने के सामने छोटे तालाब के पास लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी कल इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ पाटीदार समाज ने हाल ही में प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया था इसके लिए सामाजिक स्तर पर धन संग्रह अभियान भी चलाया गया। 21 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने के बाद आसपास की जगह का सौंदर्यकरण होने से चार यहां चांद लग जाएंगे गर्मी में तालाब भरा होने से काफी आकर्षण रहेगा निर्माण कार्य की शुरुआत विधि विधान से पूजन के साथ की गई
समाज के पदाधिकारी मिनेश पाटीदार, सरपंच योगेश मुकाती, परमानंद पाटीदार,आन्नदीलाल पाटीदार ढोलाना, मनोज पाटीदार, सोहनलाल पाटीदार, मुकेश होती,रामू होती,रवि पाटीदार,निलेश पाटीदार,अश्विन पाटीदार,विक्रम पाटीदार ,संदीप मुकाती,राकेश मुकाती,सुनील पाटीदार भोला होती,एवं वरिष्ठजन मौजूद थे ज्ञात हो कि आगामी दिनों मे सभी समाज को साथ लेकर प्रतिमा अनावरन के दोरान बड़ा आयोजन किया जायेगा!