दौलत राम शर्मा रिपोर्टिंग
दिंनाक 27 अगस्त 2024
करौली
हिंडौन सिटी
,,हिंडौन नगर परिषद की उपेक्षा भाव के सडता हिंडौन,,

हिंडौन सिटी की नगर परिषद की उपेक्षा के कारण जगह जगह सड़के खुदी हुई है और गड्डो पानी भर जाने से पैदल चलना भी दुर्भर हो गया है, यहाँ की नगर परिषद की उपेक्षा और उदासीनता का शिकार यहाँ का मुख्य बाजार भी है जहाँ भरे पानी के कारण दो व्यापारीयों ने अनशन किया था जिसे कल यहाँ के sdm साहब ने उचित पानी निकास के आश्वासन देकर व्यापारी बर्ग को संतुष्ट किया है,



















Leave a Reply