मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
जन्माष्टमी की पूर्व संध्या ब्रह्माकुमारी शक्ति धाम केंद्र पर हुआ आयोजन
सिकंदराराऊ जन्माष्टमी की पूर्व संध्या ब्रह्माकुमारी शक्ति धाम केंद्र पर आयोजित रूप सजा कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण जी के बाल स्वरूप में सज धज कर अपनी अपनी कला रूप सजा का प्रदर्शन किया बहुत ही सुंदर श्री कृष्ण बाल स्वरूप में सजे। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सबका मन मोह लिया ब्रह्माकुमारी नैना दीदी एवं सुनील भाई ने सभी बच्चों को ईश्वरी सौगात स्वल्पाहार टॉफी चॉकलेट खिलौने आदि देकर प्रोत्साहित किया।