दिनांक : 25.8.2024
दिन : रविवार
सत्यार्थ न्यूज
रिपोर्टर,मनोज कुमार माली सुसनेर
• आज निकलने वाली शाही सवारी के लिए शिवभक्त मण्डल समिति ने शिवभक्तों को जनसम्पर्क कर किया आमंत्रित।
• 60 वर्ष प्राचीन मुखोटा जिसकी नगरवासी शाही सवारी के पूजा अर्चना करते।
चित्र 1 : आज निकलने वाली शाही सवारी में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते समिति सदस्य।
चित्र 2 : पिछले 60 वर्षाे से शाही सवारी में इसी आस्थारूपी मुखोटे की पूजा करते आ रहे है नगरवासी।
चित्र 3 : 60 वर्षो पहले इस तरह हाथ ठेले में की गई थी शाही सवारी का शुरूआत।
चित्र 4 : आज ठाट बाट से निकलेगी नीलकंठेश्वर महादेव नगर भृमण पर।