नागौर : ग्राम सांडिला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांडिला के खेल मैदान में इन दिनों खेलो की तैयारी में विद्यार्थी बहा रहे पसीना आने वाले दिनों में खेल प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है जिसको मध्यनजर रखते हुए शारीरिक शिक्षक बस्तीराम रोज ने बताया की मांगलोद व सांडिला के बीच नेट बॉल के दो अभ्यास मैच खेले गए जिसमे सांडिला ने पहला मैच 14/8 व दूसरा मैच 11/9 की बढ़त से जीता रोज सभी खिलाड़ियों को निर्देश देते हुए निरंतर अभ्यास करने के निर्देश दिए खेल को खेल की भावनाओ से खेलना चाहिए , आज की मेहनत कल का भविष्य तह करता है हमेशा अपनी मेहनत और लगन के साथ निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।