• सड़क दुर्घटना में घायल चौकीदार की उपचार के दौरान हुई मौत।
अयोध्या : बीकापुर सड़क दुर्घटना में घायल बीकापुर कोतवाली के चौकीदार की उपचार के दौरान शनिवार को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मृतक के घर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी गांव निवासी जानकी प्रसाद निषाद 51 वर्ष बीकापुर कोतवाली में चौकीदार के पद पर तैनात हैं। बताया गया की जानकी प्रसाद निषाद 4 जुलाई को अयोध्या दवा लेने गए थे। जिला अस्पताल के सामने दवा लेकर निकलते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिला अस्पताल में दवा उपचार के बाद घर चले आए थे। अचानक 23 अगस्त की रात हालत ज्यादा गंभीर होने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में शनिवार सुबह करीब 11 बजे घायल जानकी प्रसाद की उपचार के दौरान मौत हो गई। ग्राम प्रधान मुकेश निषाद द्वारा बताया गया कि मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा चार पुत्र और दो पुत्री हैं। एक पुत्री की शादी हुई है और अन्य बच्चे अविवाहित है। सड़क दुर्घटना से बात हुई चौकीदार की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके मृतक के घर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा, सपा नेता फिरोज खान गब्बर, निषाद समाज के जिला अध्यक्ष संतोष निषाद, जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद, मोतीराम निषाद, श्रीनाथ निषाद, लालमणि निषाद, अधिवक्ता आसाराम निषाद सहित तमाम लोगों द्वारा गहरी शोक संवेदना जताई गई।