• करंट की चपेट में आने से लगभग 38 वर्षीय किसान की हुई मौत।
बीकापुर अयोध्या : बीकापुर क्षेत्र में क्षेत में काम करने गए किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना उसे वक्त हुई जब युवक मेह की सफाई कर रहा था तभी सब का स्टे वावर हाथ में आ गया जिसकी चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के कोशा मजरे तुलसी तिवारी गांव युवक (किसान) कृष्ण कुमार पुत्र स्वर्गीय सुंदर यादव 38 साल अपने खेत के मेड़ पर घास की कटाई कर रहे थे। खेत में लगे विद्युत पोल के स्टे बायर में करंट फैला हुआ था। चारा काटते फक्त वापर हाथ में छू गया जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक कृष्ण कुमार के भाई वरुण कुमार की माने गई।तो वरुण कुमार खेत में खाद डालने गए थे खेत में खाद डालते समय उनकी निगाह अपने भाई पर पड़ी तो और विद्युत। वायर से लिपटा हुआ पड़ा था। वरुण के सीखने चिल्लाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरीके से स्टे वायर से हटाकर धाम प्रधान और स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में से जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मृतक कृष्णा कुमार अपने खेत के मेड़ की घास की कटाई कर रहे थे। तभी बगल के खेत में लगे विद्युत पोत के स्टे वायर से उनका हाथ छू गया। उसमें करंट उतरा हुआ था, जिससे उनकी मौत हो गई!