मुहम्मद आमिर राजा
हाथरस उत्तरप्रदेश
सिकंदराराऊ नगर पालिका परिषद को मिली 31 करोड़ की सौगात अब हर घर घर पहुंचेगा जल होगा पार्क का होगा कार्य शहर मे विकास के पहिया चलेगा तेज़
हाथरस सिकंदराराऊ हर घर जल योजना के तहत नगर मे घर घर जल पहुंचने के लिए 31 करोड़ की लागत जल निगम द्वारा 16 ट्यूबेल दो बड़ी पनि की टंकियों का निर्माण किया जायेगा तथा नगर मे पाइप लाइम डाली जाएगी उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद मुशीर कुरैशी ने बताया की नगर के लोगो को पानी की सुबिधा देने के लिए स्टेट बैंक के सामने वाटर वर्क्स की खाली जगह मे जल निगम के द्वारा 2 ट्यूबेल का निर्माण कराया जा रहा है एक बड़ी पानी की टंकी पुरानी तहसील पर तथा एक टंकी वाटर वर्क्स मे निर्माण होंगी तथा नगर पालिका पार्क मे बनी पुरानी पानी टंकी की रिपेरिंग करायी जायेगी अध्यक्ष ने बताया जल निगम द्वारा शहर मे की जाने बाली पाइप खुदाई की जाने बाली उनके द्वारा कराई जाएगी अंत मे अध्यक्ष ने बताया की जीटी रोड पार्क के बाहर बैंडिग जोन की दुकाने मे मीट बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है