बरेली से यूसुफ़ खान की रिपोर्ट
सत्यार्थ न्यूज
बरेली मे भाजपा नेता व खुसरो डिग्री कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफ़री पर मुकदमा दर्ज
बरेली, भाजपा नेता व खुसरो डिग्री कॉलेज बरेली के चेयरमैन शेर अली जाफ़री पर छात्रो ने फ़र्ज़ी डी.फार्मा.की डिग्री देने का आरोप लगा कर सी.बी. गंज थाने का घेराव किया।
पिछले काफी दिनों से कॉलेज के छात्र प्रबंधक और अन्य लोगो की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे।
छात्रों को डी.फार्मा की फ़र्ज़ी डिग्री देकर भाजपा नेता शेर अली जाफ़री बुरे फ़स गए है।
सी.बी.गंज पुलिस ने भाजपा नेता शेर अली जाफ़री व एक अन्य के ख़िलाफ़ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।