Advertisement

हरियाणा-महेन्द्रगढ़ एसडीएम डा जितेंद्र सिंह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा 

एसडीएम डा जितेंद्र सिंह ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

महेन्द्रगढ़ नारनौल  एसडीएम एवं नारनौल विधानसभा क्षेत्र के आरओ डॉ जितेंद्र सिंह ने आज अपने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा वहां पर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया।
इस मौके पर एसडीएम ने संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर कुछ मूलभूत सुविधाओं का होना जरूरी है। इसके साथ ही मतदान केंद्र का भवन भी अच्छी कंडीशन में होना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों पर उचित साफ सफाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय आदि का प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग जनों की सहूलियत के लिए रैंप का निर्माण होना भी आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि नारनौल विधानसभा क्षेत्र में इस बार 94 लोकेशन पर 156 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें 68 मतदान केंद्र शहर के तथा 87 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के शामिल है।
एसडीएम ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।
इस मौके पर बीडीपीओ नारनौल रेणुलता यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

फोटो-मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!