ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
महुआ, दोसा
महुआ के दा बोहरा ग्लोबल स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
महुआ महुआ उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं शनिवार को जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बाल वाटिका के बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप धारण कर कृष्ण लीला का प्रदर्शन किया और नृत्य किया। कक्षा एक के बच्चों ने बांसुरी सजाने की प्रतियोगिता में भाग लिया, वहीं कक्षा तीन और चार के छात्रों ने मटकी सजाने में अपनी प्रतिभा दिखाई। कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, और कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाओं ने रंगोली प्रतियोगिता में तथा बालकों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। पूरे दिन विद्यालय का वातावरण राधाकृष्ण के रंग में रंगा रहा और उत्सव की खुशी ने सभी के हृदय को छू लिया । उक्त समारोह में विद्यालय के निदेशक विनय बौहरा सह-निदेशक विकास बौहरा, संरक्षक गो पुत्र अवधेश अवस्थी, महवा,बालाजी व मंडावर के प्रधानाचार्य,ओ पी,राजेश व पुनीत,कोऑर्डिनेटर श्वेता नेगी, और विषय विभाग अध्यक्ष गिरिवर मनोज,अवनिश मोहन, जितेंद्र व सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं व सभी कर्मचारी भूपेन्द्र,सुरेंद्र, सुंदर,अंशुल,जानवी शर्मा,पीटीआई सुरेंद्र,भूपेन्द्र तथा सभी विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।