नेपाल में काठमांडू से रिसॉर्ट सिटी पोखरा जा रही महाराष्ट्र पर्यटकों से भरी गोरखपुर की केसरवानी ट्रेवल्स की बस शुक्रवार की पूर्वाह्न करीब 1130 बजे अनियंत्रित हो तनुहान जिले के मर्स्यांगडी नदी में गिर गई थी, जिसमें करीब 27 यात्रियों के मरने की खबर है।बस में करीब 42 यात्री सवार थे।बाकी घायलों का इलाज काठमांडू में चल रहा है।
सभी घायलों को तथा मृत शवों को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने के लिए महराजगंज जिला प्रशासन की ओर से एंबुलेंस एवं शव वाहन को इंडो – नेपाल सीमा पर पर रखा गया है। ड्राइवर और क्लीनर के शवों को ग्रीन चैनल के माध्यम से गोरखपुर तक पहुंचाया जाएगा।यात्रियों को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ गोरखपुर पहुंचाया जाएगा।
यात्रियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सभी जरूरी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया गया है।