रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान धार मध्यप्रदेश
समस्त सनातनी हिंदुओं को एकजुट रहने की परम आवश्यकता है पं.शास्त्री
बदनावर – समस्त सनातन हिंदुओं को एकजुट रहने की आज की परम आवश्यकता है क्योंकि हिंदुओं को बांटने की साजिश पुराने समय से चल रही है जिसके चलते हिंदू कई संगठनों में बटे हुए हैं किंतु आज कई हिंदू जागृति संगठनों के द्वारा आज हिंदुओं के जागरण का कार्य पुरजोर चल रहा है । हर जगह कथा के माध्यम से हिंदू जागरण और धर्म जागरण का कार्य हो रहा है ,हिंदुओं को सदैव एकजुट रहने की आवश्यकता है यदि आज हमने एकता नहीं दिखाई तो भविष्य में हम पूजन पाठ कथा यज्ञ यहां तक के भगवान के मंदिर में पूजन दर्शन तक के लिए तरसेंगे इसलिए आज समय है की समस्त हिन्दू जाग जाओ सब हिन्दू एकजुटता दिखाएं अन्यथा फिर से कोई बाबर, अकबर जैसे आताताई आकर हमे धर्म परिवर्तन के मार्ग पर अग्रसर कर देगे – उक्त बातें पटेलिया समाज द्वारा राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण भोपावर में अयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण के दौरान आचार्य पंडित देवकीनंदन जी शास्त्री के द्वारा कही गई आज कथा प्रसंग में सती विध्वंस, शिवाविवाह,भरत वंश वर्णन इत्यादि कई प्रकार के वर्णन सुनाएं कथा का वाचन मालवा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध कथा प्रवक्ता आचार्य पंडित देवकीनंदन जी शास्त्री कानवन बीड़ के द्वारा किया जा रहा है प्रतिदिन पूजन कार्य मंदिर के पुजारी पं गोपाल जी जोशी के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ करवाया जा रहा है इसमें संगीत सेवा मां अन्नपूर्णा म्यूजिकल ग्रुप बरमंडल जिसमें बैंजो वादक कान्हा जी मारू , ढोलक वादक कृष्ण जी सेन, पेट वादक रितेश जी के द्वारा किया जा रहा है कथा सुनने ग्राम भोपावर बिछिया बड़ोदिया खमालिया पटलावदिया इत्यादि गांव से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं आज कथा में बलराम एवम् कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा कथा का समापन 28 अगस्त को होगा