अंग्रेजी शराब दुकान देवेंद्रनगर का मामला
लूट की खुली छूट,
जितना बेचना है बेचो- ना कोई रोक-टोक ना ही किसी का भय
बड़ी खबर : नहीं रुक रही शराब की ओवररेटिंग। जमकर लूटा जा रहा जनता का पैसा । प्रशासन मौन
आबकारी विभाग के संरक्षण में चल रहा अवैध शराब बिक्री का खेल
बेख़ौफ़ शराब ठेके संचालकों का ओवर रेटिंग का खेल जारी, मनमाने दामों पर बेची जा रही शराब
आबकारी विभाग कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करता है एवं कच्ची शराब पकड़कर खुद की पीठ थपथपाता है।
शासन नहीं शराब कारोबारी तय कर रहे मनमाने रेट।
आवकारी विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद नही करते कोई कार्यवाही