सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक हुआ जख्मी
मीडिया दशर्न चांदन
चांदन कटोरिया मुख्य मार्ग के ग्रामीण बैंक के समीप देवघर की ओर से आ रहे बाइक चालक ने बैंक के समीप खड़े ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयावह थी की बाइक चालक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, प्रत्यक्षदर्शी ने के मुताबिक घायल बाइक चालक शराब के नशे में धुत था, और कटोरिया की ओर से अपने घर देवघर जाने के क्रम में संतुलन बिगड़ गया। घायल की पहचान सागर कुमार के रूप में की गई है। जिसकी जानकारी पर चांदन थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार के नेतृत्व में चांदन पुलिस गस्ती वाहन से जख्मी युवक को इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचा दिया गया।
रिपोर्टर केशव कुमार
स्थान चांदन
जिला बांका बिहार