प्रतापगढ/बेल्हा
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
आज दिनांक 22.08.2024 को एकल अभियान द्वारा आयोजित 6 दिवसीय कार्यकर्ता क्षमता विकास एवं दक्षता वर्ग श्रीराम वाटिका, प्रतापगढ़- चिलबिला में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।
वर्ग मे अंचल- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, कौशाम्बी व यमुनापार के लगभग 60 कार्यकर्ता उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री राजेन्द्र मौर्य जी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आयेकार्यकर्ताओं को अपने विषय मे दक्षता हासिल करने की बात कही साथ ही इनके त्याग, समर्पण एवं समाज मे निस्वार्थ भाव से निष्ठा पूर्वक कार्य की सराहना की।
मुख्य वक्ता के रूप मे संभाग अभियान प्रमुख श्री ओमप्रकाश यादव जी ने एकल अभियान की पंचमुखी शिक्षा द्वारा समाज मे किये जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए अभियान की उपलब्धियों की जानकारी दी।
प्रतापगढ़ अंचल युवा प्रभारी श्री अंकुर श्रीवास्तव जी व सुल्तानपुर अंचल सचिव श्री कुंवर अनिल सिंह जी ने भी अपने अपने विचार साझा किये।
श्री राजेश जायसवाल अंचल सचिव ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर संभाग महिला प्रमुख श्रीमती आसमा वर्मा जी, संभाग आरोग्य योजना प्रमुख श्री ज्ञान सिंह जी, संभाग प्रशिक्षण प्रमुख श्री राजेन्द्र कुमार जी,अंचल अभियान प्रमुख श्री राम बहादुर जी (प्रतापगढ़),जिला संगठन मंत्री श्री संजय कुमार जी (फूलपुर)आदि उपस्थित रहे।