दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खास खबर
दौसा की विधानसभा क्षेत्र सिकराय के गेरोटा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का मामला को ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन:
गेरोटा के विद्यालय का पुराने भवन को तोड़ने और नवीन भवन नही बनने से पढ़ने के लिए भटक रहे हैं विद्यार्थी-
बारिश में भी खुले में पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी:
ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर विरोध जताते हुए रखी शीघ्रता से भवन निर्माण की मांग*
सिकराय उपखंड क्षेत्र के गेरोटा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवीन भवन बनाने को लेकर पूर्व में संचालित विद्यालय के पुराने भवन को बिल्कुल तोड देने के एक वर्ष से अधिक समय निकल जाने के बाद भी भवन का कार्य का टेंडर भी नहीं होने से बालकों की हो रहे पढ़ाई में व्यवधान को लेकर ग्रामीणों और विद्यार्थियों में रोष व्याप्त है जिसको लेकर ग्रामीणों ने गुरूवार को बैठक आयोजित कर विरोध जताते हुए जिला कलेक्टर और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लेते हुए विद्यालय के भवन को बनवाने की मांग की । ग्रामीण इंद्राज, जगमोहन मीना ने कहा की विद्यालय के पुराने भवन को तोड़ देने से दो वर्ष से पढ़ाई के लिए भवन नही होने इधर उधर बैठने के लिए भटकना पड़ रहा है वही विद्यालय की पढ़ाई के अलावा सभी व्यवस्था बाधित बनी हुई है। बालकों का भविष्य अंधकार में जा रहा है।जिससे छात्र छात्राओ की पढ़ाई पूरी तरह बाधित होने से अभिभावकों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों प्रति रोष व्याप्त है।गेरोटा गांव में सरकारी विद्यालय विगत कई वर्षों से पुराने भवन में चल रहा था जिसको लेकर समसा विभाग से लगभग 4.5करोड़ की राशि स्वीकृत होने पर टेंडर प्रक्रिया पूरी नही होने से कार्य अटका हुआ है लेकिन पूर्व में संचालित विद्यालय भवन को बिल्कुल तोड़ देने से विद्यार्थियों को बैठने के लिए बिल्कुल जगह नही रही जिसको लेकर विद्यालय प्रशासन ने दो छोटे- छोटे पूराने जर्जर प्राथमिक विद्यालय के भवनों में औपचारिक व्यवस्था कर कक्षा संचालन कर रहे हैं।जिनमे विद्यार्थियों को कक्षाओं में बारिश का पानी आने से बिल्कुल पढ़ाई नही हो रही हैं। विद्यार्थियों को बैठने के कक्षा कक्ष की कमी के चलते खुले में पेड़ों की छाव में बैठने को मजबूर हैं।
एक किलोमीटर का अंतर है दोनों भवनों में -वर्तमान में औपचारिक व्यवस्था के लिए चल रहे विद्यालय आपस के 1 किलोमीटर से अधिक की दूरी में होने से विद्यार्थियों के साथ साथ प्रधानाचार्य व कक्षा के शिक्षकों के लिए भी परेशानी का सबब बन हुआ है ।
विद्यार्थियों को बनी है दुर्घटना की आशंका- विद्यालय के दोनों भवनों के लिए आने जाने के लिए मध्य में सिकन्दरा-गंगापुर मेगा हाइवे सड़क मार्ग होने से छोटे बड़े बालक-बालिकाओं के लिए दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
इस बारे में समसा के सहायक अभियंता प्रकाश वर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण कार्य में देरी हो रही है।लेकिन एक दो दिन वापस टेंडर लगाया जाएगा।