Advertisement

दतिया। कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,मोटर साईकिल चोर गिरोह को पकड़ा,जप्त की 16 मोटर साईकिल

सुधान्शू गोस्वामी
दतिया

दतिया। कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,मोटर साईकिल चोर गिरोह को पकड़ा,जप्त की 16 मोटर साईकिल

 

दतिया ।पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस को दतिया शहर में हो रही लगातार मोटर साईकिल चोरी के संबंध मे दिनाँक 20/08/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, 02 लड़के जो चोरी की मोटर साईकिल बेचने के लिये सपा पहाङ तरफ से होते हुये मंगल ढाबा के पीछे आ रहे है।
मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मंगल ढाबा के पीछे रेलवे क्रासिंग के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो लड़के अलग-अलग मोटर साइकल से आते दिखे जो पुलिस को देख कर अपने वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे जिनको फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकड़ा व साथ लिये मो.सा. के कागजातों को चैक किया तो कागजात नही होना बताया व उक्त मो.सा. को दतिया से चोरी करना बताया।
आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम 1. ओमी उर्फ ओम प्रकाश परिहार पुत्र मेघ सिहं परिहार उम्र 27 साल निवासी ग्राम बरौआ थाना गोहद हाल वार्ड क्र 04 प्रकाश नगर गोहद भिण्ड,
2. काली चरण पुत्र राम बरन गौड उम्र 23 साल निवासी ग्राम सिसौनिया थाना गोहद हाल वार्ड क्र 04 प्रकाश नगर गोहद भिण्ड का होना बताया।
पूछताछ में अलग-अलग कम्पनीयो की मोटर साईकिलो को शहर दतिया व शहर डबरा से आम नागरिको की चोरी कर बेचने के उधेश्य से सपा पहाङ रेल्वे लाईन के पास झाडियो मे छिपाकर रखना एवं एक मोटर साइकल पाँच हजार रुपये में आरोपी जीतेन्द्र सिंह बुन्देला पुत्र गुलाब सिंह उम्र 35 साल नि.ग्राम अतबई थाना चिरगाँव उ.प्र. को बेचना बताया।
बाद सपा पहाङ रेलवे लाइन के पास झाडियो से कुल 13 मोटर साइकलो को आरोपीगणों के कब्जे से जप्त किया गया। पुनः मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी जीतेन्द्र सिंह बुन्देला के कब्जे से उसके द्वारा खरीदी गई मोटर साइकल को विधिवत जप्त की गई। तीनो आरोपियो के कब्जे से कुल 16 मोटर साइकल कीमती करीब 15 लाख रुपये की जप्त कर आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर थाना हाजा पर अप क्र.615/24 धारा 303(2), 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस का कायम कर आरोपीगणो को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. धीरेन्द्र मिश्रा, उनि आकाश संसिया, प्रआर 739 बृजमोहन उपाध्याय, आर. 348 दीपक शुक्ला, आर. 607 हेमन्त प्रजापति, आर. 429 सतेन्द्र सिकरवार, आर. 298 रविन्द्र यादव, आर. 778 देवेश शर्मा, आर. 711 धर्मेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!