जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना
मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से की राजस्व महाअभियान की समीक्षा
सड़कों से गौवंश हटाने के लिए तत्परता से कार्यवाही करें – मुख्य सचिव
सतना 21 अगस्त 2024/प्रदेश की मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को राजस्व महाअभियान के संबंध में निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्व महाअभियान में पूरे प्रदेश में अच्छा कार्य हो रहा है। अभियान के दौरान अब तक नामांतरण के एक लाख 916 तथा नक्शा तरमीम के 26 लाख 19 हजार 112 प्रकरण निराकृत किए गए हैं। कलेक्टर अभियान की सतत समीक्षा करके लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराएं। नामांतरण तथा अभिलेख में सुधार के प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत करें। नक्शा तरमीम के प्रकरणों के लिए विशेष प्रयास करें। नामांतरण के नए प्रकरणों में नक्शा तरमीम तत्काल करा दें। किसान सम्मान निधि के ई केवाईसी से जुड़े सभी प्रकरणों का भी 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से निराकरण कराएं। जिन जिलों में प्रगति कम है वहाँ के कलेक्टर विशेष ध्यान दें। मुख्य सचिव ने राजस्व महाअभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों को बधाई दी। सतना के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा, अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार मैहर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड, सीएमओ मैहर लालजी ताम्रकार, सीएमओ अमरपाटन सुष्मा मिश्रा, पशुपालन एवं डेयरी प्रदीप दिवेदी, जनपद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
———-1
सीएम हेल्पलाइन में लंबित षिकायतों को दोगुनी रफ्तार से निराकृत करें-रानी बाटड
कलेक्टर ने समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में दिये निर्देश
सतना 21 अगस्त 2024/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मैहर में बुधवार को आयोजित समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर रानी बाटड ने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई एवं दूरभाष के माध्यम से प्राप्त के लंबित प्रकरणों सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मैहर विकास सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र बांगरे, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, सीएमओ मैहर लालजी ताम्रकार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर रानी बाटड ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों को दोगुनी रफ्तार से निराकरण करते हुए बंद करने का कार्य करे। प्रत्येक विभाग प्रतिदिन 5 शिकायतों को देखे और उसका निराकरण करे तो लंबित शिकायते की संख्या कम हो जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि कई बार बताए जाने के बावजूद भी सीएम हेल्प लाइन में विभागीय अधिकारियों या ऑपरेटर के द्वारा उल्टे सीधे जवाब भरे जा रहे है। सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हर एक शिकायतों को पढ़े और सही और संतुष्टि जनक जवाब भरे। कलेक्टर ने जनसुनवाई और दूरभाष के माध्यम से प्राप्त शिकायतों निराकरण कर गुरुवार की शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा की सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में 500 दिवस से ज्यादा पुरानी शिकायतें पोर्टल में दिखाई दे रही है। जिनका निराकरण अभी तक नही किया गया है। आगामी 25 तारीख तक पांच सौ दिवस से लंबित शिकायतो का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला बाल विकास और जनपद के तीनों ब्लाक समग्र समन्वयकों को आईडी से संबंधी शिकायतो का निराकरण करने के निर्देश दिए।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत कलेक्टर रानी बाटड ने पौध रोपण की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा किए गए पौधा रोपण की संख्या की जानकारी ली। साथ ही विभागो को पौधा रोपण की गति बढ़ाते हुए शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि हमारा उद्देश्य पौधा रोपण करना ही नहीं है, बल्कि पौधो के बड़े होने तक उनकी सुरक्षा और पानी देने की व्यवस्था भी करना है। सभी अपने-अपने विभाग में लाये गये पौधो की संख्या, पौधों की प्रजाति और पौधा रोपण की जगह की सूची बना कर प्रस्तुत करे।
————2
जिले के सेहरूआ एवं बैगा जनजाति के हितग्राहियों को लाभांवित करने हेतु षिविर लगाये जायें-कलेक्टर
सतना 21 अगस्त 2024/प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत 1 सितंबर को बैगा जनजाति के परिवारों को वर्चुअल संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एकलव्य आवासीय विद्यालय में होगा। कलेक्टर रानी बाटड ने संबंधित विभागो को मैहर जिले के सेहरुआ, बैहर के निवासी बैगा जनजाति के प्रत्येक व्यक्ति तक सभी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु स्थानीय स्तर पर शिविर कैंप लगाने के निर्देश दिए है। साथ ही बीएसएनएल विभाग को ग्राम सेहरूआ में टावर लगाने हेतु पत्र जारी किया गया है। कलेक्टर ने मेडीकल की मोबाईल वाहन सुविधा, नल जल योजना, आंगनवाड़ी एवं 2.85 किमी सड़क निर्माण कराने के लिये भी निर्देश दिए है। इस दौरान कलेक्टर ने कहा की जिन विभागो को कार्य अधूरा या शुरू नही किया गया है, उन्हे जल्द से जल्द पूरा किया जाये।
———-3
स्टाम्प राजस्व वसूली के बडे़ बकायादारों से होगी वसूली
सतना 21 अगस्त 2024/प्रमुख सचिव मुद्रांक शुल्क एवं महानिरीक्षक पंजीयन के निर्देशानुसार कलेक्टर आफ स्टाम्प के कार्यालय में बकाया राजस्व के गतिशील प्रकरणों में तेजी लायी जाएगी। जिला पंजीयक डॉ. कीर्ति सिंह ने बताया कि सतना और मैहर जिले के बड़े राजस्व बकायादारों को आरआरसी के प्रकरणों में कई बार मांग पत्र एवं कुर्की वारंट जारी करने के बावजूद बकाया राशि जमा नहीं कराई जा रही है।
प्रमुख सचिव के निर्देशों के परिपालन में राजस्व वसूली के लिए लंबित आरआरसी के प्रकरणों में बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर म.प्र. भू-राजस्व संहिता की धारा 146, 147 के प्रावधानों के अनुसार वसूली के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस सूचना को चल सम्पत्ति की कुर्की वारन्ट की तामीली मानी जायेगी।
आरआरसी के बड़े बकायादारों में कटरा बाजार घंटाघर मैहर के विजय अग्रवाल पर 11 लाख 19 हजार 113 रुपए, मेसर्स जेपी एसोसिएट्स रीवा 2 करोड़ 14 लाख 38 हजार 712, मेसर्स जेपी एसोसिएट रीवा 2 करोड़ 44 लाख 57 हजार 462, सतना के राजेंद्र नगर के डॉ. महेंद्र सिंह पर 10 लाख 75 हजार 272, पुष्पराज कॉलोनी के राकेश पाण्डेय 10 लाख 65 हजार 955, शास्त्री चौक सतना के रामचंदानी 15 लाख 75 हजार 201, सराय मोहल्ला मैहर के लक्ष्मी नारायण सोनी पर 47 लाख 43 हजार 807, राजेंद्र नगर के सुधीर राज अवस्थी पर 13 लाख 44 हजार, सुभाष चौक आशीष सरावगी पर 1 लाख 24 हजार 410, जीवन ज्योति कॉलोनी संगीता देवी चमडिया पर 1 लाख 85 हजार 940, डाली बाबा चौक के महेश कुमार सावनानी पर 2 लाख 94 हजार 100, हनुमान चौक की रश्मि अग्रवाल पर 1 लाख 13 हजार 664, बुढ़ार शहडोल के हर्षवर्धन सिंघानिया पर 7 लाख 16 हजार 813, कोठरा के योगेश सिंह पर 4 लाख 69 हजार 454, रगौली के कौशलेंद्र प्रताप सिंह पर 6 लाख 13 हजार 667, बिहारी चौक के सर्वर हुसैन पर 2 लाख 64 हजार 662, कृष्ण नगर के सुनील कुमार पर 67 हजार 312, खूंथी के ताज मोहम्मद पर 7 लाख 55 हजार 226, मैहर के दिनेश मिश्रा पर 2 लाख 90 हजार 586, महावीर मार्ग सतना के विपिन चौरसिया 5 लाख 38 हजार 890, प्रेम नगर सतना के रामनिवास शर्मा पर 1 लाख 26 हजार 518, भरहुत नगर की रीता गुप्ता पर 4 लाख 46 हजार 781, प्रतापपुर की रीतु त्रिपाठी पर 2 लाख 90 हजार 628, खारी रामपुर बघेलान के शंकरलाल पर 2 लाख 62 हजार, डेलौरा के बृजेन्द्र तिवारी पर 1 लाख 39 हजार 819 और सिंहपुर की चंपा देवी उरमालिया पर 9 लाख 11 हजार 763 रूपये की स्टाम्प राजस्व बकाया है।
————-4
सतना जिले में अब तक 523.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
सतना 21 अगस्त 2024/जिले में इस वर्ष 1 जून से 21 अगस्त 2024 तक 523.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 855.6 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 319.9 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 558.9 मि.मी, बिरसिंहपुर में 550 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 369 मि.मी., नागौद में 619.2 मि.मी., जसो (नागौद) में 242.9 मि.मी. एवं उचेहरा में 672.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 891.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि में 427.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
—————5
जिला सलाहकार समिति की बैठक 24 अगस्त को
सतना 21 अगस्त 2024/गर्भधारण प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी एण्ड पीएनडीटी) के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक 24 अगस्त 2024 को शाम 4 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में आयोजित की गई है।
————6
तीन आरोपियों पर 20-20 हजार रूपये का ईनाम घोषित
सतना 21 अगस्त 2024/पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा द्वारा बताया गया कि सतना जिले के थाना सिंहपुर अंतर्गत धारा 8 (बी), 21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 ड्रग्स अधिनियम में फरार 3 आरोपियों के अपराध की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी अमित गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता, आशीष गौतम पिता राजाभइया गौतम दोनों निवासी रैगांव थाना सिंहपुर तथा बादल सिंह पिता रमेश कुमार सिंह निवासी जमुना थाना रामपुर बघेलान जिला सतना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा पूर्व में प्रत्येक आरोपी पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। ईनाम की घोषणा के बाद भी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए साकेत प्रकाश पाण्डेय पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा द्वारा फरार आरोपियों को गिरफ्तार कराने, पता साजी में सहयोग प्रदान करने या किसी प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि बढाते हुए प्रत्येक आरोपी पर 20-20 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत किये जाने की उद्घोषणा की गई है।
———–7
पंचायतों के उप निर्वाचन में होर्डिंग्स हटाने दल गठित
सतना 21 अगस्त 2024/जिले की रिक्त पंच पदों वाली ग्राम पंचायतों में उप निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतना ने चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों तथा चुनाव लडने अभ्यर्थियों द्वारा किसी शासकीय/अशासकीय भवनों की दीवारों पर किसी प्रकार के नारे लिखकर संपत्ति का विरूपण किया जाता है तो ऐसे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स हटाने तथा नारे मिटाने के लिए दल गठित किया गया है। जिसके अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहावल एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन/सिंहपुर को जनपद पंचायत सोहावल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नागौद, थाना प्रभारी जसो, नागौद, सिंहपुर को जनपद पंचायत नागौद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उचेहरा, थाना प्रभारी उचेहरा, नागौद को जनपद पंचायत उचेहरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामपुर बघेलान, कोटर, कोलगवां को जनपद पंचायत रामपुर बघेलान तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझगवां, थाना प्रभारी सभापुर, बरौंधा, मझगवां को जनपद पंचायत मझगवां के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रिक्त वार्डों की सीमा हेतु दल में शामिल किया गया है। गठित दल 21 अगस्त से निर्वाचन समाप्ति दिनांक 18 सितंबर 2024 तक निरंतर अपने-अपने कार्यक्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण करते हुए लोक संपत्तियों को विरूपित होने से रोकेंगे।
———-8
पंचायत उप निर्वाचन संबंधित पंचायतों की सीमा के षस्त्र लायसेंस निलंबित
सतना 21 अगस्त 2024/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 की घोषणा 7 अगस्त को किये जाने के फलस्वरूप जिले के विकासखण्ड/जनपद पंचायत उचेहरा, रामपुर बघेलान, नागौद, सोहावल, मझगवां पंचायतों के उप निर्वाचन के दौरान विभिन्न दलों, संगठनों समूहों द्वारा आयोजित किये जाने वाले जुलूस धरना प्रदर्शन, रैली एवं शस्त्र लेकर चलने-फिरने में नियंत्रण करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये है।
जिला दण्डाधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों रिक्त वार्डों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण एवं हिंसा रहित चुनाव संपन्न कराने के दृष्टिगत जिले के विकासखण्ड/जनपद पंचायत उचेहरा, रामपुर बघेलान, नागौद, सोहावल, मझगवां की ग्राम पंचायतों के वार्डों की सीमा में आने वाले समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की शस्त्र अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आदेश जारी किये गये हैं कि शस्त्र संबंधित थाने में तीन दिवस के अंदर आवश्यक रूप से जमा कराना सुनिश्चित करें। शस्त्र अनुज्ञप्ति निर्वाचन कार्य सम्पूर्ण होने व निर्वाचन परिणाम घोषित होने की तारीख के पश्चात स्वमेव शस्त्रधारियों के हित में बहाल मानी जायेगी। यह आदेश ऐसे शासकीय कार्य पर नियुक्त पुलिस कर्मियों अन्य शासकीय सेवकों एवं अर्द्धशासकीय सेवक जिन्हें शस्त्र के साथ शासकीय कर्तव्य निवर्हन हेतु नियुक्त किया गया है। व कानून व्यवस्था हेतु संबद्ध कर्मचारियों पर प्रभावशील नहीं होगा।
————9
पंचायत उप निर्वाचन संबंधित पंचायतों की सीमा के अंतर्गत लाउडस्पीकर के उपयोग पर नियंत्रण
सतना 21 अगस्त 2024/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 की घोषणा 7 अगस्त को किये जाने के फलस्वरूप जिले की ग्राम पंचायतों में जहां पंच के पद रिक्त है। उन पंचायतों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। जिसके फलस्वरूप कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत लाउडस्पीकर के उपयोग पर नियंत्रण पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा सतना जिले की ग्राम पंचायत/रिक्त वार्ड अंतर्गत चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लाउड स्पीकर का उपयोग करने हेतु अनुमति देने के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को अधिकृत किया गया है। लाउड स्पीकर का उपयोग करने की अनुमति विकासखण्ड/जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत रिक्त पंच वार्ड की ग्राम पंचायत में प्रदान करने के लिए अधिकारी अधिकृत होंगे। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व किसी भी प्रकार के लाउड स्पीकर के प्रयोग की अनुमति नहीं दी जा सकेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त वार्ड की ग्राम पंचायत में रात्रि 10 बजे के पश्चात सार्वजनिक सभा एवं जूलुस आदि में कतिपय विशेष परिस्थितियों में शिथिलता, सक्षम, प्राधिकारी दे सकेंगे। परंतु जिसके लिए प्रचार-प्रसार की आवश्यकता जनसामान्य में लोक शांति एवं शांति व्यवस्था भंग करने की संभावना बीमार वृद्ध एवं छात्रों के परीक्षा के समय आदि समस्त विसंगतियों एवं परिस्थितियों को ध्यान में रखना होगा। किसी भी दशा में निर्धारित समय के बाद लाउड स्पीकर के उपयोग की कोई भी अनुमति नहीं दी जा सकेगी।