रायसेन जिले में 99.36 प्रतिशत से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा
विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा और सिलवानी में 100 प्रतिशत डिजिटाइज्ड पूर्ण, भोजपुर में 98.37 प्रतिशत और सांची में 99.13 प्रतिशत कार्य पूर्ण
गोविन्द दुबे ब्यूरो चीफ रायसेन

रायसेन/ जिले में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) अंतर्गत गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य तेज गति से जारी है। अभी तक रायसेन जिले में कुल 99.36 प्रतिशत से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूर्ण हो गया है तथा कार्य जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने डिजिटाइजेशन में लगे सभी शासकीय सेवकों, बीएलओ तथा सहयोगी नागरिकों के समन्वित प्रयास की सराहना की है। दिनांक 04 दिसम्बर को शाम 04 बजे तक जिले के विधानसभा क्षेत्र 140-उदयपुरा तथा विधानसभा क्षेत्र-143 सिलवानी में गणना पत्रकों का डिजिटाईजेशन कार्य सौ फीसदी पूर्ण हो गया है। विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा में सभी 268799 गणना पत्रकों तथा विधानसभा क्षेत्र सिलवान में सभी 234050 गणना पत्रकों का डिजटाइजेशन पूर्ण हो गया है। विधानसभा क्षेत्र 141-भोजपुर में 98.37 प्रतिशत और विधानसभा क्षेत्र 142-सांची में 99.13 प्रतिशत गणनों पत्रकों का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण हो गया है।


















Leave a Reply