*थाना चोपन साइबर टीम की सफलता: ICICI बैंक फर्जी APK ठगी में 49,894/- रुपये आवेदिका मूल खाते मे कराया गया वापस-*
सोनभद्र ब्यूरो रिपोर्ट – संतेश्वर सिंह

सादर अवगत कराना है कि आवेदिका पूजा गुप्ता पुत्री रामसागर गुप्ता, निवासी ग्राम कुरुहुल, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र, के साथ दिनांक 18.10.2025 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके *व्हाट्सएप्प पर ICICI बैंक की फर्जी APK फाइल भेजकर उसके मोबाइल फोन का पूरा नियंत्रण लेकर उसके खाते से ₹59,893/- की ठगी की गई थी।*
इस मामले में थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा आवेदिका से पूछताछ और ट्रांजैक्शन संबंधित आवश्यक दस्तावेज़ प्राप्त कर साइबर पुलिस पोर्टल (NCRP) पर शिकायत दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र *श्री अभिषेक वर्म* के दिशा-निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) *श्री अनिल कुमार* के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर *श्री रणधीर मिश्रा* के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन श्री कुमुद शेखर सिंह के नेतृत्व में टीम ने NCRP पोर्टल का अवलोकन कर ₹49,894/- रुपये को संबंधित खाते में होल्ड कराया।
संबंधित बैंक शाखा से ईमेल पत्राचार के माध्यम से *आज दिनांक 07.12.2025 को आवेदिका के खाते में यह राशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई।* आवेदिका ने थाना चोपन की साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
________________________________________
*धनराशि वापस कराने वाली टीम:*
1. श्री कुमुद शेखर सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना चोपन
2. म0का0 शकुन्तला सरोज, साइबर हेल्प डेस्क, थाना चोपन
3. म0का0 प्राची शुक्ला, साइबर हेल्प डेस्क, थाना चोपन
________________________________________
*साइबर जागरूकता हेतु अपील-*
• किसी भी फर्जी APK फाइल को कभी भी डाउनलोड न करें।
• यदि गलती या जल्दबाजी में APK फाइल डाउनलोड हो जाए, तो तुरंत इंटरनेट बंद करें। यह आपके खाते में मौजूद पैसों को सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
• इंटरनेट बंद करने के बाद अपने फोन को फॉर्मेट करें।
• यदि आपके पास तकनीकी जानकारी है, तो उस APK फाइल को खोजकर फोन से स्थायी रूप से डिलीट करें।
• अगर फोन के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है, तो किसी जानकार या साइबर विशेषज्ञ की मदद लें।
*नोट: साइबर अपराध की घटना होने पर तुरंत कार्रवाई करें—*
• साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें, या
• नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएँ, या
• cybercrime.gov.in पर लॉगिन कर तुरंत शिकायत दर्ज करें।















Leave a Reply