श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती जनपद में आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में भिनगा मुख्यालय पर भारत बंद के तहत कई राजनीतिक दलों दलित संगठानो ने पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी की l वहीं अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संशोधित ज्ञापन ज़िला अधिकारी को सौपा । हालांकि श्रावस्ती जिले में भारत बंद का कुछ खास असर दिखाई नहीं दिया। क्योंकि सभी बाजारों में दुकाने खुली नजर आई।
सुरक्षा व्यवस्था भी काफी पुख्ता की गई
दरअसल श्रावस्ती जिले के भिन्गा मुख्यालय पर अरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, बसपा, आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी समेत कई दलित संगठानो के द्वारा अरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में भारत बंद के तहत पैदल मार्च किया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। वहीं भारत बंद के आवाहन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था भी पहले से पुख्ता की गई थी कलेक्ट्रेट सकते चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।
दलित संगठनों ने राष्ट्रपति का संशोधित सौपा ज्ञापन
वही आरक्षण वर्गीकरण के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, बसपा, भीम आर्मी और दलित संगठनों के साथ सपाई भी नजर आए। वहीं राजनीतिक दलों के साथ कुछ दलित संगठनों के द्वारा भी राष्ट्रपति को संशोधित ज्ञापन सौपा।
वही मांग की गई है कि जातिगत जनगणना कराए जाए। अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा नहीं होता है। तब तक आरक्षण का प्रावधान को संविधान की नवी सूची में डाल दिया जाए। ताकि आरक्षण सम्बन्धित प्रावधान में किसी भी प्रकार का छोड़ छाड न हो सके।