Advertisement

हरियाणा-महेन्द्रगढ़ चुनावी कार्यों को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने नियुक्त किए नोडल ऑफिसर

ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा 

हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 

चुनावी कार्यों के लिए डीसी मोनिका गुप्ता ने नियुक्त किए नोडल ऑफिसर

जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ निष्पक्ष चुनाव करवाने को प्रतिबद्ध – डीसी मोनिका गुप्ता

लापरवाही ना करें, लोकसभा चुनाव-2024 में ड्यूटी में लापरवाही करने पर हो चुके हैं दो कर्मचारी गिरफ्तार

महेन्द्रगढ़ -नारनौल, 20 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 15वीं हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा हो चुकी है। अब पूरा प्रशासनिक अमला चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार कार्य करेगा। जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ निष्पक्ष चुनाव करवाने को प्रतिबद्ध है। जो भी अधिकारी लापरवाही करेगा उसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगा। यह निर्देश उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में चुनाव के संबंध में लगाए गए नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए।

डीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में ड्यूटी में लापरवाही करने पर जिला महेंद्रगढ़ में तीन कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इनमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा एक की गिरफ्तारी बाकी है। ऐसे में इन चुनाव में अधिकारी और अधिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए होने वाले प्रशिक्षण का कार्य जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद देखेंगे। प्रशिक्षण के दौरान गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

इसी प्रकार ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट का कार्य सचिव आरटीए, मैटेरियल मैनेजमेंट का कार्य ईओ नगर परिषद, मैनपॉवर मैनेजमेंट तथा आईटी से संबंधित कार्य एडीआईओ करेंगेे।

उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस एक्टिविटी को अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रगढ़ चलाएंगे एवं मैनेजमेंट डीडीपीओ करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में विधानसभा आम चुनाव के लिए हेल्पलाइन में जिला कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। कोई भी नागरिक 01282-256960 पर शिकायत दर्ज कर सकता है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

इस बैठक में जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम कनीना अमित कुमार, एसडीएम नारनौल डॉ जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार व तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल

 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 15वीं हरियाणा विधानसभा आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। हरियाणा में सभी 90 विधानसभा के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा तथा चार अक्टूबर को मतगणना होगी।

डीसी ने बताया कि 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी होगी तथा 12 सितंबर तक नामांकन-पत्र दाखिल होंगे। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी। 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे।

शराब या अन्य वस्तु वितरण, मुफ्त में भोजन परोसना रिश्वत की श्रेणी में – डीसी

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता ने बताया कि मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी, शराब या वस्तु वितरण, मुफ्त में भोजन परोसना रिश्वत की श्रेणी में आता है। रिश्वत भेंट करना या स्वीकार करना दण्डनीय अपराध है। इसमें एक वर्ष तक का कारावास और जुर्माना हो सकता है। चुनाव के दौरान इस प्रकार की गतिविधियों व चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रलोभन सम्बन्धी वस्तुओं के आवागमन की निगरानी के लिए उड़नदस्ते व निगरानी टीमों का गठन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में चुनाव के दौरान आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इस प्रकार की रिश्वत सम्बन्धी घटना की सूचना की जानकारी मिले तो वे जिला में स्थापित नियन्त्रण कक्ष के टोल फ्री टेलीफोन नम्बर 1950 पर जानकारी दें।

स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बैंकों से नकदी निकासी की निगरानी 

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता ने बताया कि 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे। अधिकारी जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना तथा चुनाव के दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव व्यय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के तहत करना सुनिश्चित करें। विधानसभा आम चुनाव-2024 के दौरान जिले के हवाई अड्डों, प्रमुख रेलवे स्टेशनों, होटलों, फॉर्म हाउसों, हवाला एजेंटों, वित्तीय दलालों, कैश कूरियर, पॉन ब्रोकर्स एवं अघोषित नकदी की आवाजाही में प्रयुक्त होने वाली अन्य संदिग्ध एजेंसियों/व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने की व्यवस्था करें तथा आयकर के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करें।

फोटो-अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!