• एण्टी रोमियो टीम करेगी महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक : पुलिस अधीक्षक
• महिला थाना प्रभारी को दिये निर्देश।
(ललितपुर)। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के क्रम में मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत कम्यूनिटी पुलिसिंग व महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा महिला थाना प्रभारी/एण्टीरोमियों टीम के साथ बैठक कर महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी ने निर्देशित किया कि प्रतिदिन मिशन शक्ति अभियान के तहत एण्टीरोमियों टीम के साथ क्षेत्र में निकलकर मुहल्ले-मुहल्ले व गांव-गांव जाकर महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चौपाल लगाकर उनके साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उत्पीडऩ की रोकथाम हेतु जागरूक किया जाये। महिला थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि स्कूल, कॉलेज आदि के खुलने तथा छुट्टी के समय अपनी टीम के साथ भ्रमणशील रहकर अराजकतत्वों पर सतर्क नजर रखी जाये तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मन्दिरों, पार्क, अस्पताल, डैम आदि स्थानों पर सतत् भ्रमणशील रहना सुनिश्चित करें। राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना, पिंक बूथ, महिला पुलिस चौकी, निराश्रित महिला पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास आदि योजनाओं के बारे में महिलाओं, बालिकाओं को जानकारी देकर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर बालिकाओं, महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा, मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। महिला सुरक्षा दल व थाने पर नियुक्त महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर गश्त, चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। मीटिंग के दौरान महिला थाना प्रभारी स्वाती शुक्ला व अन्य एन्टी रोमियो टीम के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट।