• किसान से ठगी करने वाले नेताजी भेजे गए जेल, मुकदमा खत्म कराने के नाम पर हड़पे थे पांच लाख रुपये।
आगरा में एक किसान से नेता ने मुकदमा खत्म कराने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी की थी। उसे दिल्ली ले जाकर गुमराह भी किया गया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जेल भेजा गया है।
आगरा में किसान से मुकदमा खत्म कराने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी करने के आरोपी नेता मिश्रीलाल राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोप है कि नेताजी ने एसीपी के फर्जी दस्तखत कर किसान को आश्वस्त किया था कि मुकदमा खत्म हो गया है।ताजगंज के कौलक्खा निवासी कृष्ण कुमार राजपूत ने डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय से शिकायत की। उन्हें बताया कि ताजगंज थाने में उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का केस दर्ज किया गया था। खुद को नेता और एक समाज का पदाधिकारी बताने वाले मिश्रीलाल राजपूत ने कहा था कि परेशान मत हो। मुकदमा खत्म हो जाएगा। गृहमंत्री के विधिक सलाहकार से उनकी अच्छी पहचान है।
वह उन्हें दिल्ली लेकर गए। इसके बाद सरकारी खजाने में पांच लाख रुपये जमा कराने की बात कहकर पैसा ले लिया। बाद में आरोपी नेता ने एसीपी के फर्जी हस्ताक्षर वाली रसीद देकर मुकदमा खत्म करने की बात कही थी।