Advertisement

10 साल छोटे देवर के साथ भागी भाभी, खोजता रहा पति, पुलिस से लगाई गुहार

https://satyarath.com/

 

10 साल छोटे देवर के साथ भागी भाभी, खोजता रहा पति, पुलिस से लगाई गुहार – Devar Absconded Bhabhi in Haldwani

रिपोर्ट धीरज खण्डूडी

काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत भाभी अपने 10 साल छोटे देवर संग फरार हो गई. महिला घर से फरार होने से पहले जेवर, नकदी और अपनी तीन साल की बेटी को भी साथ ले गई. फिलहाल पीड़ित पति पुलिस में पत्नी को ढूंढ खोज की गुहार लगाई है. पति की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि दमुवाढूंगा में रहने युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था.रोजगार की तलाश में युवक करीब चार साल पहले उत्तर प्रदेश से हल्द्वानी आया और टेंपो चलाने लगा.बताया जा रहा है कि युवक डेढ़ महीने पहले अपने फुफरे भाई (18 साल) को काम के लिए हल्द्वानी बुलाया था. युवक ने उसे काम पर लगाया और पड़ोस में ही कमरा किराए पर दिला दिया. इसी बीच उसके भाई और उसकी पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों में मुलाकातें नहीं होती थी, लेकिन मोबाइल पर बातें खूब होती थी. पूरे दिन दोनों फोन पर काफी देर तक बातें करते थे.
लेकिन बच्चों ने यह बात पिता को बता दी. जिसके बाद दोनों दंपति में झगड़ा होने लगा. गुस्से में पति ने पत्नी का मोबाइल तोड़ दिया. लेकिन कुछ दिनों बाद महिला घर से नकदी, जेवर और 3 साल की बेटी को लेकर भाग गई.पति का कहना है कि इस मामले को लेकर उसने पत्नी और अपने फुफेरे भाई को भी समझाया. लेकिन दोनों नहीं माने और मौका पाते ही भाग गए. पीड़ित पति ने पुलिस में तहरीर देते हुए पत्नी को ढूंढ खोज की गुहार लगाई है. काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई है, तलाश की जा रही है.

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!