सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
अगवा दंपति का मेनाल के जंगल से शव बरामद_
पिता की दूसरी शादी से खफा था बेटा_
भीलवाड़ा-जिले के सदर थाने के खायडा गांव से अपहृत दंपति का शव 7 दिन बाद मेनाल के जंगल में काछोला पुलिस ने बरामद किया।
दोनों की गला घोट कर हत्या की गई और यह कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि महिला के ही एक बेटे विक्रम सिंह ने कुछ लोगों के साथ मिलकर किया।
काछोला पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा के सदर थाना इलाके के खायड़ा निवासी कमलेश सिंह राजपूत ने बताया कि उसके पिता शैतान सिंह राजपूत ने 8 माह पहले चंद्र कंवर से दूसरा विवाह किया था। इसके चलते चंद्र कंवर के पूर्व पति छीतर व उसके दो पुत्र, चंद्र कंवर के भाई आदि उसके पिता शैतान सिंह से रंजिश रखे हुए थे।
शैतान सिंह 10 अगस्त को गंधेरी में रहने वाली बहन हेमा कंवर से मिलने चंद्र कंवर के साथ बाइक से गए थे ।दिन में 1:00 बजे आरोपी व अन्य व्यक्ति वाहनों में सवार होकर आए और हेमा कंवर के घर में घुसे और उसके पिता व चंद्र कंवर को बंधक बनाकर जबरन ले गए। साथ ही हेमा कंवर को भी धमकी देकर गए कि अब तुम्हें शैतान सिंह की लाश मिलेगी। कमलेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की।
इस बीच पुलिस ने चंद्र कंवर के एक बेटे विक्रम सिंह उर्फ कान सिंह को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने अपनी मां चंद्र कंवर व शैतान सिंह की हत्या करना कबूल किया। उसने यह कत्ल अन्य लोगों के साथ मिलकर अपहरणके बाद किया। आरोपियों ने दोनों की गला घोंट कर हत्या कर दी।
काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसकी निशान देही पर शैतान सिंह व चंद्र कंवर के शव मेनाल के घने जंगल से बरामद किए जो काफी सड़ गल चुके थे। आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। आरोपित ने बताया की हम चार भाई बहन हैं और सभी अविवाहित है। इस घटना के चलते समाज में व अन्य लोगों के ताने सुनने पड़ रहे थे। और इस घटना से हम सभी भाई बहनों की शादी नहीं हो पा रही थी।
दोनों शवों का रविवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस कार्यवाही जारी है।