सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज-
मालगाड़ी की टक्कर से युवक की मौत_
मांडलगढ़ के पास हुआ हादसा_
भीलवाड़ा_
मांडलगढ़ के पास कोटा चित्तौड़ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।
भार जी का खेड़ा पुलिया के पास रेलवे पटरी पर युवक का शव मिला। युवक रामपुरिया गैणोली का निवासी बताया जा रहा है। शव को देखकर परिजन रो पड़े।
युवक के परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश मीणा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
सूचना के बाद मांडलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मांडलगढ़ अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा ।