• सुल्तानपुर में जल निगम के इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या, बलिया का रहने वाला था इंजीनियर।
सुल्तानपुर में दिनदहाड़े जल निगम के एक्सईएन (अधिशासी अभियंता) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे बदमाश घर में घुसे। एक्सईन के मुंह पर टेप बांधा और ड्राइवर के सामने लाठी-डंडों से पीटा, फिर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही DM कृतिका ज्योत्सना, SP सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की।
पुलिस की पूछताछ में एक्सईएन संतोष कुमार के ड्राइवर संदीप ने बताया- बदमाशों ने साहब को बांधकर मारा है। संतोष कुमार के भाई संजय की तहरीर पर पुलिस ने सहायक अभियंता (AE) अमित कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि ठेकेदार का पेमेंट रोकने और काम की जांच करवाने से नाराज अमित कुमार ने मेरे भाई की हत्या की है।
ड्राइवर बोला- एई उन्हें पीट रहे थे
एक्सईएन संतोष कुमार (35) बलिया के रहने वाले थे। पिता प्रयागराज में रेलवे के अधिकारी हैं। परिवार कैंट में रेलवे कॉलोनी में रहता है। संतोष कुमार फरवरी 2023 से सुल्तानपुर में तैनात थे। पत्नी ममता (37) NHAI में कर्मचारी हैं। उनके दो बेटियां हैं।
संतोष कुमार विनोबापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में अकेले रहते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार तीन व्यक्ति सुबह गाड़ी से मौके पर पहुंचे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।