सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
एमजी अस्पताल भीलवाड़ा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे व गार्ड-
महिला स्टाफ को मिलेगी पूर्ण सुरक्षा-
भीलवाड़ा कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के मध्य नजर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में महिला चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा हेतु विशेष कदम उठाए जाने का निर्णय लिया है।
अस्पताल में कार्यस्थल के दौरान सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं महिला गार्ड उपलब्ध कराए जाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी। यह निर्णय जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा किए गए महात्मा गांधी अस्पताल के दौरे के दौरान लिया गया।
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ ने बताया कि अस्पताल में जहां भी महिला चिकित्साकर्मी की ड्यूटी होगी वहां सीसीटीवी कैमरे एवं महिला गार्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी। फीमेल चिकित्सा कर्मियों के लिए ड्यूटी रूम अलग बनाया जाएगा एवं बच्चों को स्तनपान करने हेतु अलग से फीडिंग रूम बनाया जाएगा। महिला कर्मियों के हितों की कमेटी में अध्यक्ष प्रोफेसर लेवल फीमेल डॉक्टर, सदस्य रेजिडेंट फीमेल डॉक्टर ,सीनियर महिला नर्सिंग ऑफिसर को शामिल किया जाएगा। महिला चिकित्सा कर्मियों के लिए अलग से कैंटीन खोली जाएगी। रेजिडेंट डॉक्टर के लिए अस्पताल परिसर में नवनिर्मित हॉस्टल जल्दी चालू किया जाएगा। कार्यस्थल पर रेजिडेंट के लिए अलग से ड्यूटी रूम बनाया जाएगा जिसमें मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।