सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
अच्छी शिक्षा से ही शिक्षित और विकसित राष्ट्र का निर्माण संभव-
उच्च माध्यमिक एवं उच्च प्राथमिक संस्था प्रधान वाकपीठ का समापन समारोह-
भीलवाड़ा
जिले के मांडलगढ़ पंचायत समिति के सराणा में ब्लाक स्तरीय संस्था प्रधानों की सत्रारंभ वाकपीठ समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंजीनियर पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ साहब ने शिरकत की।
उन्होंने वाकपीठ कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा अच्छी शिक्षा और साहित्य ही समाज के दर्पण है। अच्छी शिक्षा और बच्चों कोअच्छे संस्कार देने से ही सभ्य समाज और विकसित देश का निर्माण होगा।
उच्च माध्यमिक विद्यालय सराणा के सानिध्य में गोवटा में आयोजित प्रधानाचार्य वाकपीठ की अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि संस्कारवान पीढ़ी ही देश का भविष्य है। बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ संस्कार वान बनाए।
सीबीईओ दिनेश पुरोहित ने प्रधानाध्यापकों को कहा कि सभी सूचनाएं शाला दर्पण पर अपडेट करते रहे।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जफर टांक, बाणमाता शक्तिपीठ के अध्यक्ष अशोक शर्मा ,गोपाल गुर्जर सदस्य प्रतिनिधि सराणा, डेयरी अध्यक्ष गोपाल जाट, अलका लड्डा, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मीना सोनी, GSS अध्यक्ष सावताजी गुर्जर, कांग्रेस सेवादल के विधानसभा अध्यक्ष सत्यनारायण सालवी, पूर्व सरपंच मुकेश सोनी, मांगीलाल धाकड़ सरपंच, दिनेश सोमानी, रामचंद्र गुर्जर, रवीना , जसराज जाट, पूसा लाल जाट , विनोद कुमार कंजर ,राजू कुमावत, संपत जाट ,नरेश धाकड़, भवर कुमावत, मदन धाकड़, उम्मेद सिंह , नरेश धाकड़ आदि मौजूद थे।