सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज ब्यूरो चीफ
भीलवाड़ा एसीबी टीम की कार्रवाही-
10000 रु.की रिश्वत लेते बनेड़ा एएसआई गिरफ्तार–
भीलवाड़ा-–
भीलवाड़ा एसीबी की टीम ने शनिवार को एएसआई ही को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एएसआई ने रिश्वत की यह राशि एक्सीडेंट के मामले में एक फाइल को कोर्ट में पेश करने के बदले में मांगी थी।
परिवादी भीमपुरा निवासी मोहम्मद अली कायमखानी ने बताया- कुछ दिन पहले बनेड़ा थाना क्षेत्र में मेरा ट्रैक्टर गुलाबपुरा रोड पर पलट गया था। नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया था।
इस ट्रेक्टर को छुड़ाने के लिए वो बनेड़ा थाने के एएसआई मदन लाल वैष्णव से मिला। मदनलाल ने इस मामले की फाइल को कोर्ट में पेश करने के एवज 15 हजार की रिश्वत मांगी। एएसआई ने 5 हजार रुपए इस दौरान ले लिए। इसी बीच परिवादी कायमखानी ने इसकी शिकायत एसीबी से की।
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद शनिवार को ट्रैप की तैयारी की और 10 हजार रुपए लेकर परिवादी को बनेड़ा थाने भेजा। जहां उसने एएसआई को 10 हजार कैश दिए। इसी दौरान इशारा मिलते ही टीम ने एएसआई रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की कार्रवाई से बनेड़ा थाने में हड़कंप मच गया। कार्रवाई में एसीबी के एएसपी बृजराज सिंह, एएसआई रामपाल, गोपाल आदि मौजूद रहे।