ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में विनायक पब्लिक स्कूल में मना रक्षाबंधन पर्व
रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में विनायक पब्लिक स्कूल में मना रक्षाबंधन पर्व। नगर खिलचीपुर के खांडी बावड़ी मंदिर रोड पर स्थित विनायक पब्लिक स्कूल के संचालक वीमल मालाकार को स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वयं प्राकृतिक राखी बनाकर विद्यालय के संचालक को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। वहीं स्कूल के संचालक वीमल मालाकार के द्वारा सभी छात्राओं गिफ्ट दिए गए। इस अवसर पर अशवीन गुप्ता, दीपक उपाध्याय, वीवेक सोनी, पुनम मेवाडे, प्रियंका राठौर, मनीषा मालाकार, सलोनी बैरागी, नीशा शर्मा, प्रिया खिंचीं, अंजलि गवली, नाजिया खान, सहित आशा बाई उपस्थित रहे।