झंडा चौक स्थित मतदान केंद्र भवन तोड़ने का विरोध जारी
ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश

माचलपुर: शुक्रवार रात्रि को नगर परिषद द्वारा झंडा चोक स्थित मतदान केंद्र का भवन जो अच्छी हालत में था उसे नगर परिषद द्वारा तोड़ दिया गया ।
जिसका विरोध नगर परिषद के अनेक पार्षदों सहित उपाध्यक्ष ने भी किया ।
वही जानता के साथ जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार दोपहर में नायब तहसीलदार रामनिवास को एसडीएम खिलचीपुर के नाम एक ज्ञापन दिया! जिसमे पार्षदों के साथ सांसद प्रतिनिधि और भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित भाजपा पार्षदों ने भी अपनी सील लगाकर हस्ताक्षर किए हैं!

ज्ञापन में इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है की भवन विभन्न प्रकार से उपयोगी था वा अच्छे हालत में था जिसका उपयोग मतदान केंद्र के रूप में भी किया जाता था ,इसे बिना चुनाव आयोग वा परिषद की मंजूरी के तोड़ दिया गया । अतः इसे वापस बनाया जावे! वरना जनता द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा इस ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल वा कलेक्टर राजगढ़ को भी भेजी गईं हैं!

इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रतिनिधी बलवंत गुर्जर, रामचंद्र वर्मा, उकार लाल वर्मा, रामलाल गुर्जर,दयाराम राठौर,भोलाराम दुबे,राजेश राठौर, बंटी पांचाल,नंदकिशोर राठौर, प्रकाश सोनी, सहित अनेक लोग मौजूद थे!


















Leave a Reply