दुध में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा
ब्यूरो चीफ निखिल गोयल जिला राजगढ म.प्र.

कलेक्टर मिश्रा
मई 2025 से अभी तक फूड सेफ्टी की एक भी एफआईआर नहीं होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
जिला स्तरीय स्टेयरिंग समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. मिश्रा की अध्यक्ष्ता में आयोजित
जिला स्तरीय स्टेयरिंग समिति की बैठक बुधवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे भी उपस्थित रहें। बैठक में बताया गया कि मई 2025 से अभी तक जिले में एक भी फूड सेफ्टी कि एफआईआर नहीं हुई हैं। जिस पर कलेक्टर ने गंभीर नाराजगी जाहिर करते हुए दोनों फूड सेफ्टी इस्पेक्टरों को प्रतिमाह रोटेशन बनाकर सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा की विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही नही करना चिंताजनक हैं।
बैठक में उन्होंने जिला जेल व उप जेल में भी माह में दो बार निरीक्षण करने के निर्देश फूड सेफ्टी अधिकारी को दिए। साथ ही एमडीएम, आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों व सभी अस्पतालों में संचालित केंटीनों को भी फूड सेफ्टी लाईसेंस लेने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में वर्तमान में लगभग 9 हजार फूड सेफ्टी लाइसेंस जारी हुए है। जनसंख्या के हिसाब से लगभग 14 हजार लाइसेंस जारी होने चाहिए थे। कलेक्टर ने फूड सेफ्टी अधिकारी को निर्देश दिए कि दुध की संघन जांच करें मिलावट पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए। साथ ही कहा कि दुध में मिलावट करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में अशासकीय सदस्य शैलेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, अशोक दांगी उपस्थित रहें।
















Leave a Reply