ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
आम चुनाव 2024
आदर्श चुनाव आचार संहिता की जाए सख्ती से पालना – डीसी मोनिका गुप्ता
महेन्द्रगढ़ नारनौल, 16 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा आम चुनाव- 2024 की घोषणा कर दी गई है। चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। ऐसे में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला के आमजन से अपील है कि जिला में सभी चारों विधानसभाओं में चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करें। कोई भी व्यक्ति आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना ना करें। आचार संहिता की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता ने कहा कि 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना तथा चुनाव के दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव व्यय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अंतर्गत किया जाना सुनिश्चित करना है। विधानसभा आम चुनाव-2024 के दौरान जिले के हवाई अड्डों, प्रमुख रेलवे स्टेशनों, होटलों, फॉर्म हाउसों, हवाला एजेंटों, वित्तीय दलालों, कैश कूरियर, पॉन ब्रोकर्स एवं अघोषित नकदी की आवाजाही में प्रयुक्त होने वाली अन्य संदिग्ध एजेंसियों/व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने की व्यवस्था करें तथा आयकर के प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करें।