माण्डलायुक्त मीरजापुर महोदय ने भ्रमणशील रहकर पुलिस परीक्षा केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
परीक्षा केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय किये जाने के दिये निर्देश
पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाये हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक निर्देश
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
मण्डलायुक्त मीरजापुर डा0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज जनपद सोनभद्र में भ्रमणशील रहकर पुलिस परीक्षा केंद्रों एवं कन्ट्रोल रूम एवं प्रश्न पत्र के रख-रखाव हेतु की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त महोदय द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रश्न-पत्र रख-रखाव हेतु बनाये गये डबल लॉक व परीक्षा के दौरान सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से निगरानी हेतु बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके पश्चात मण्डलायुक्त महोदय, जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह ने पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु बनाये गये परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त महोदय ने परीक्षा केन्द्र के कक्षों का निरीक्षण किये और सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की पूरी निगरानी के साथ तलाशी ली जाये, तलाशी लेने के उपरान्त ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाये, परीक्षार्थियों के मोबाइल जमा करने हेतु अलग से व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, पुरूष व महिला अभ्यर्थी की तलाशी अलग-अलग कक्षों में की जाये, परीक्षा के पूर्व ही सी0सी0टी0वी0 कैमरे आदि लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये, परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराना है, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।