Advertisement

अवादा सौर ऊर्जा प्लांट का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन कर ग्रामीणों को दी सौगात

शिवम सिंह 

पैलानी।पैलानी तहसील अंतर्गत अलोना गांव में 270 एकड़ में स्थापित अवादा सौर ऊर्जा प्लांट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल उद्घाटन कर बांदा को सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने अवादा सौर ऊर्जा प्लांट द्वारा निरंतर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए सार्थक प्रयास की सराहना की है। वर्चुअल उद्घाटन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अवादा सौर ऊर्जा प्लांट 70 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है ,यह 270 एकड़ में आच्छादित है और 400 लोगों के रोजगार के सृजन का माध्यम बन गया है ,कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2050 तक भारत को ग्रीन एनर्जी प्राप्त करने का लक्ष्य प्रधानमंत्री ने देश के लिए रखा है। अक्षय ऊर्जा के 500 मेगावाट प्लांट के माध्यम से बताया कि अकेले अवादा इस दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ।प्रदेश में 22000 मेगावाट ग्रीन एनर्जी के बड़े कार्यक्रम के तहत सौर ऊर्जा 2022, जय ऊर्जा 2022, ग्रीन एनर्जी 2024 का अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है ।22000 मेगावाट के लक्ष्य को निर्धारित करते हुए 30000 एकड़ की भूमि यूपीनेडा ने चिन्हित किया है और तीन दर्जन से अधिक जलाशय चिन्हित कर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री सौर ऊर्जा अभियान के तहत 25 लाख घरों में सौर पैनल का रजिस्ट्रेशन अब तक 18 लाख लोगों का हो चुका है। कहा कि 1500 मेगावाट के तहत सौर ऊर्जा नीति के माध्यम से कमर्शियल लक्ष्य का रूप प्रदेश सरकार ले रही है। प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान को बढ़ाने के लिए ग्रीन एनर्जी के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन को न्यूनतम स्तर तक बढ़ाने का कार्य किया गया है और बुंदेलखंड में बिजली की संभावना को लेकर उन्होंने इस दिशा में आगे कदम बढ़ाया है। वहीं जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ,सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सौर ऊर्जा प्लांट पटि्टका का उद्घाटन किया। वर्चुअल उद्घाटन के दौरान चित्रकूट धाम मंडल के मंडल आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी,डीआईजी चित्रकूट धाम अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप,जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल,पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल,अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्रा ,तहसीलदार पैलानी विकास पांडे ,सी ओ सदर अजय प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान सुमित सविता,नायब तहसीलदार पैलानी मुहम्मद मुस्तकीम,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जसपुरा महेश निषाद, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तिंदवारी अजय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष पैलानी अमित निगम समेत करीब ढाई सैकड़ा ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!