ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
पंचकुला में होने वाले महिला पंच-सरपंच सम्मेलन में जिला महेंद्रगढ़ की रहेगी भारी भागीदारी
सम्मेलन की तैयारी को लेकर सीईओ ने ली अधिकारियों की बैठक
महेन्द्रगढ़ नारनौल, 15 अगस्त। आगामी 20 अगस्त को ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में महिला पंच-सरपंच सम्मेलन होगा।
इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। इसी सम्मेलन की तैयारी को लेकर आज जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद ने डीआरडीए कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली।
श्री प्रसाद ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हरियाणा सरकार लगातार लड़कियों व महिलाओं का उत्थान कर रही है। इसी कड़ी में 20 अगस्त को पंचकूला में महिला पंच सरपंच सम्मेलन होगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के संबंध में अधिकारी सभी प्रकार की तैयारी पहले से ही पूरी कर लें। जिला महेंद्रगढ़ से पंचकूला जाने वाली पंच सरपंचों की भारी भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अब हर कार्य में महिलाएं आगे आ रही हैं। पंचायती राज संस्थाओं में उनकी अहम भागीदारी है।
ऐसे में जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव कार्यक्रम में जाने वाली महिला प्रतिनिधियों की उचित जलपान की व्यवस्था करें। महाप्रबंधक रोडवेज नारनौल सम्मेलन में हरियाणा रोडवेज की बसें भेजेंगे। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा समस्त खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी चुने हुए महिला प्रतिनिधियों को निर्धारित रूट अनुसार महिला प्रतिभागियों को बस में बैठाने संबंधी निर्देश जारी किए। इस मौके पर डिप्टी सीईओ प्रमोद कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
फोटो-पंचकुला में होने वाले सम्मेलन के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते सीईओ महावीर प्रसाद।