ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
नांगल चौधरी में धूमधाम से मनाया उप-मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढा ने किया ध्वजारोहण
स्कूली बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
नांगल चौधरी, 15 अगस्त। हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढा ने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। जिस प्रकार परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है। श्री मिड्ढा आज सब्जी मंडी नांगल चौधरी में आयोजित उप मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया, परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
उन्होंने कहा कि मैं इस पावन अवसर पर आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं और उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
श्री मिड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतनवृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय लिया गया है।
स्वतंत्रता समारोह में परेड कमांडर पीएसआई पंकज शर्मा ने परेड को कमान दी। कार्यक्रम में मंच संचालन मेजर सतीश दहिया राजकीय कॉलेज नांगल चौधरी से असिस्टेंट प्रोफेसर डा. दीपक शर्मा ने किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर एसडीएम मयंक भारद्वाज, स्वास्थ्य विभाग से एसएमओ धर्मेश कुमार सैनी, बीईओ सुनीता, मेजर सतीश दहिया राजकीय कॉलेज प्रिंसिपल डा. अनिल कुमार यादव, सीडीपीओ कांता कुमारी, नगर पालिका सचिव सौरभ जैन के अलावा अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
फोटो-ध्वजारोहण करते चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढा।
फोटो- मार्च पास्ट की सलामी लेते चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढा।
फोटो- परेड का निरीक्षण करते चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढा।
फोटो- सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।