ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
स्वतन्त्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
कनीना में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने किया ध्वजारोहण
10 साल में हरियाणा में हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ : विधायक नरेंद्र गुप्ता
महेन्द्रगढ़ कनीना ,15 अगस्त। स्वतन्त्रता दिवस समारोह आज उप मंडल स्तर पर धूमधाम से मनाया गया। राजकीय महाविद्यालय कनीना में आयोजित उप मंडल स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।
इस समारोह में 11 स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आज ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। इस दिन के लिए मां भारती के अनगिनत सपूतों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। आज का दिन ऐसी सभी महान विभूतियों को याद करने का दिन है।
उन्होंने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हर एक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है।
पिछले लगभग 10 साल में हरियाणा में हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का परिवार पहचान पत्र बनाया गया, जिससे आज हर सरकारी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किया जा रहा है। और घर बैठे ही गरीब परिवारों को उन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। इसके अलावा कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतनवृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय लिया गया है।
गुप्ता जी ने कहा कि किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। कृषि क्षेत्र में ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को जोड़ा गया है। इसी के साथ हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ शुरू की गई है।
प्रदेश में दिसम्बर 2018 से शुरू हुई ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के अन्तर्गत चौमाही आधार पर पात्र किसान परिवारों को 6000 रुपये की वार्षिक सहायता 3 किस्तों में उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना में अब तक हरियाणा के लगभग 20 लाख किसान इस योजना का लाभ उठा रहे है।
आज खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। पेरिस ओलम्पिक में हमारे प्रदेश के खिलाडियों ने सबसे अधिक पदक जीते हैं व पूरी दुनिया में देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। इन पदक विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि, सभी नागरिकों व स्कूली बच्चों का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ धर्मेश कौशिक द्वारा किया गया।
इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार संजीव नगर, नगरपालिका सचिव समयपाल सिंह, जशवंत यादव, कुलदीप साहनी, नीरज मित्तल, सुनील जांगड़ा, अतर सिंह के अलावा अन्य नागरिक मौजूद थे।
फोटो- स्वतन्त्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करते मुख्य अतिथि नरेंद्र गुप्ता।
फोटो- स्वतन्त्रता दिवस समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि नरेंद्र गुप्ता।
फोटो-सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते स्कूली विद्यार्थी।