ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
जिला महेंद्रगढ़ में धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
जिलास्तरीय कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने किया ध्वजारोहण
12वींं कक्षा में 90 फीसदी अंक से पास अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 1.11 लाख रुपए दे रही सरकार : कृष्ण लाल पंवार
राज्यसभा सांसद ने 16 अगस्त को एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने का किया आह्वान
ओलम्पिक खिलाडियों पर पूरे देश को गर्व : कृष्ण लाल पंवार
हर घर तिरंगा कार्यक्रम से देशभक्ति के रंग में रंगा पूरा देश
महेन्द्रगढ़ नारनौल, 15 अगस्त। राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में अनुसचित जाति के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने में समर्थ कर रही है। सरकार की मेधावी योजना के तहत 12वींं कक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक लेकर पास हुए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 1.11 लाख रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। यह राशि लाभार्थी बच्चे के सीधे खाते में जाएगी। योजना का मकसद बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है ताकि सभी वर्गों के बच्चे एक साथ आगे बढ़ें।
राज्यसभा सांसद आज नारनौल के लघु सचिवालय प्रांगण में आयोजित जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यातिथि ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया,
फोटो : नारनौल में ध्वजारोहण करते राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार।
परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमांडर हरदीप सिंह ने परेड को कमान दी। कार्यक्रम स्थल पर आने से पहले मुख्यातिथि ने युद्ध स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को नमन किया। इसके अलावा पूरे जिला महेंद्रगढ़ में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में हमारे पूर्वजों ने बहुत बड़ी कुर्बानियां देनी पड़ी थी। यह दिन आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करने का है और उन वीर सैनिकों को भी याद करने का है जिनकी बदौलत हमारी सरहदें सुरक्षित हैं।
राज्यसभा सांसद ने हमारे जवानों की वीरगाथाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने में निरंतर योगदान दिया है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में सरकार ने सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग का गठन किया है।
युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि व आईईडी ब्लास्ट के दौरान शहीद होने पर अनुग्रह राशि बढ़ाकर 50 लाख रुपए की गई है। अग्नवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार के लिए 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए पूरे हरियाणा और हर-एक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार नेे ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो।
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया गया, जिसमेें पात्र परिवारों की पहचान कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया। मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आईटी का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया है। आज जनता और सरकार का सीधा संपर्क है। पहले व्यवस्था पारदर्शी नहीं होने के कारण बिचौलिया तंत्र मजबूत हो गया था, जिसके कारण पात्र अपने अधिकार से वंचित हो जाता था। लेकिन आज हर सरकारी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे ही गरीब परिवारों को बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है।
स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करने के लिए हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की वृद्धि की जा रही है ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए तकरीबन एक करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए हैं।
राज्य सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती की गई है। कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतन वृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की गई है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गौ-पालक किसानों को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है और सरकार ने किसानों का आबियाना माफ कर दिया है।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। हमने प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया है। इनसे हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। उज्जवला योजना के तहत करीब 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है। इससे अधिक की राशि हर माह लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से वापस दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है। पेरिस ओलम्पिक में भी हमारे खिलाडियों ने सबसे अधिक पदक जीते हैं। इन पदक विजेता खिलाड़ियों पर पूरे देश को गर्व है।
उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकोंं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए 16 अगस्त को पौधोरोपण करें तथा उसकी सेल्फी मेरी लाइफ पोर्टल पर अपलोड करें। राज्यसभा सांसद ने प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल एवं समृद्ध बनाने के लिए एकजुट होने का संकल्प लेने की अपील की।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोगों को कानूनी जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क भी लगाई गई थी। इसमें अधिवक्ता गिरीबाला यादव व अजय पांडेय ने लोगों को कानूनी जानकारी दी।
इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. विरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी व किशन वशिष्ट के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
राज्यसभा सांसद ने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्घाजंली
नारनौल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज राज्यसभा सांसद ने सांसद कृष्ण लाल पंवार ने जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्घाजंली दी। इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस, पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, मेजर भारत भूषण (सेवानिवृत्त) व जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे।
फोटो : नारनौल में मार्च पास्ट की सलामी लेते राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार।
फोटो : नारनौल में परेड का निरीक्षण करते राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार।
फोटो : नारनौल में स्वतंत्रता दिवस के मौकेपर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते स्कूली बच्चे।