Advertisement

हरियाणा महेन्द्रगढ़-महेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया उप-मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा

महेंद्रगढ़ में धूमधाम से मनाया उप-मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

विधायक ओम प्रकाश यादव ने किया ध्वजारोहण

आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन : ओम प्रकाश यादव

हरियाणा महेंद्रगढ़,15 अगस्त। उपमंडल स्तर पर राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। उप मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया, परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भी मौजूद थे।

फोटो- स्वतन्त्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करते मुख्य अतिथि ओमप्रकाश यादव।


श्री यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। ‘‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम से तिरंगे के साथ पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है।
मैं इस पावन अवसर पर, आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं और उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। मुझे आज यहां ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। हम सभी जानते हैं, आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई, 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन-आन्दोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढी प्रेरणा हासिल करें, इसके लिए अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा हैं।
आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने में निरंतर योगदान दिया है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं।
उन्होंने कहा कि नारनौल के नसीबपुर का मैदान 1857 की क्रांति का जीवंत साक्ष्य है। वहां भी राव तुलाराम शहीद स्मारक के लिए सरकार ने 60 करोड़ की राशि तय की है।
‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए सरकार ने पारदर्शी शासन दिया है। गीता के कर्म के संदेश की इस पावन भूमि के इतिहास में धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा का कोई स्थान नहीं रहा है। इसी के अनुरूप हम प्रदेश में आपसी प्यार, प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की बयार बहाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। देश की आजादी से लेकर लम्बे समय तक गरीब कल्याण की बातें तो की जाती रही, लेकिन उनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पाया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया गया, जिससे पात्र परिवारों की पहचान कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करने के लिए हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की वृद्धि की जा रही है ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोले गए हैं। गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए तकरीबन एक करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत-चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन-स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए हैं। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्रों में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं। गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधांए देने के लिए हैपी कार्ड वितरित किए जा रहे है। हर गरीब को राशन मिले, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है। कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतन वृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया।
समारोह में पुलिस टुकड़ी, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर के अलावा विभिन्न स्कूलों की 13 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी।
इस मौके पर सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की भजन मंडली वेद प्रकाश एंड पार्टी ने देश की शान तिरंगा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता डॉ विक्रम सिंह ने किया।

इस अवसर पर एसडीएम संजीव कुमार, डीएसपी मोहम्मद जमाल, नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार, बीडीपीओ मनोज कुमार, नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी, बीईओ अलका, देवेंद्र प्रधान, ब्लॉक समिति चेयरमैन विजयलक्ष्मी, प्राचार्य सुनील गोरा,अधीक्षक सुदेश पुनिया, बादल पीटीआई, राजेश शर्मा झाड़ली, हरिश रोहिल्ला, राकेश कुमार, आशुलिपिक ब्रम्हानंद के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

फोटो- स्वतन्त्रता दिवस समारोह में संबोधित करते मुख्य अतिथि ओमप्रकाश यादव।

फोटो- मार्च पास्ट की सलामी लेते मुख्य अतिथि ओमप्रकाश यादव।

फोटो- स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि ओमप्रकाश यादव।

समारोह में पुलिस टुकड़ी, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर के अलावा विभिन्न स्कूलों की 13 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!