सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज तपस्विनी फाउंडेशन द्वारा एक शाम देश के नाम कार्यक्रम रखा गया जिसमे तिरंगा लहराकर कार्यकर्ताओं ने उत्सव मनाया कार्यक्रम में सयोंजक सुनील तावणीया,अध्यक्ष कोमल प्रजापत,मंत्री सुमन मोदी भावना सिंधी कोमल शर्मा,बसंती लांबा,यशोदा सिद्ध जिज्ञासु सिद्ध रणजीत बावरी लालचंद मेघवाल कुसुम प्रजापत सीता नाई दीपिका सोनी देवकी तिवारी आदि मौजूद रही।।
सभी ने राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया।।